Shahrukh Khan जैसे बाल कैसे रखे | SRK Hair Care Tips| Mens Grooming Hacka| Boldsky

2023-11-25 75

आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति बालों की समस्या से परेशान है। काम की टेंशन, पर्याप्त पोषण न लेना और बालों की सही तरह से देखभाल न करने की वजह से बाल समय से पहले ही टूटने व झड़ने लगते हैं। दरअसल, बालों को पोषण नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से बालों में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है और वह तेजी से झड़ने लगते हैं। आज के दौर में महिला हो या पुरुष हर किसी को ये समस्या परेशान कर रही है। बालों के झड़ने पर हम कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसका भी कुछ खास असर देखने को नहीं मिलता है।ऐसे में हमारे बालों के लिए क्या चीज़ सबसे बेस्ट है चलिए जानते है।

In today's time, every second person is troubled by hair problems. Due to work stress, not taking adequate nutrition and not taking proper care of hair, hair starts breaking and falling prematurely. Actually, the hair does not get nutrition, due to which many types of problems start occurring in the hair and they start falling rapidly. In today's era, this problem is troubling everyone, be it man or woman. We use many types of products for hair fall, but they do not have any significant effect.

#Menshaircare, #winterhaircare

~HT.97~PR.266~